छत्तीसगढ़ का एर्राबोर गांव / नक्सलियों ने 34 लोगों की हत्या कर दी पर लोग डरे नहीं, शिक्षा काे हथियार बनाया, आज 700 परिवारों के गांव में 480 लोग सरकारी नौकरी में
बस्तर का नाम सुनते ही नक्सली दहशत की तस्वीरें याद आने लगती हैं। इसी दहशत के बीच बसा है सुकमा जिले का गांव- एर्राबोर। करीब पांच हजार की आबादी वाले गांव को सरकारी अफसरों के गांव के नाम से जाना जाता है। वजह यह है कि यहां के सभी 700 परिवारों में लगभग एक सदस्य सरकारी नौकरी में जरूर है। गांव में 480 लोग …